नियमित टीकाकरण कार्य प्रभावित

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिला अनुबंध एएनएम व जीएनएम संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी रहा. सातवें दिन हड़ताल में अनुबंध के रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है. जिला अध्यक्ष नेहा महतो की अगुवाई में सैकड़ों एएनएम चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना व हड़ताल में शामिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:22 AM

गोड्डा : सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष जिला अनुबंध एएनएम व जीएनएम संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन जारी रहा. सातवें दिन हड़ताल में अनुबंध के रहने से स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है. जिला अध्यक्ष नेहा महतो की अगुवाई में सैकड़ों एएनएम चार सूत्री मांगों के समर्थन में धरना व हड़ताल में शामिल हैं.

हड़ताली एएनएम ने कहा कि हड़ताल व धरना पूरी तरह से सफल हो रहा है. अब तो स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण नियमित टीकाकरण कार्य भी प्रभावित होने लगा है. वहीं उपस्वास्थ्य केंद्रों में रोगियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान का गलत रिपोर्ट व डाटा अखबार में प्रकाशित कर सरकार को गलत रिपोर्ट भेजने का काम किया गया है. 50 से 60 प्रतिशत ही बच्चों को खुराक पिलाया गया.

टेबुल में बैठ कर विभाग के लोगों द्वारा 98.3 प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाने का झूठा दावा पेश किया गया है. अनुबंध कर्मियों ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी. हड़ताल व प्रदर्शन जारी रहेगा. मौके पर रूक्मिनी कुमारी, शीला कुमारी, सिप्पू मुर्मू, आशा देवी, रंजीता कुमारी सहित सैकड़ों एएनएम हड़ताल में शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version