सेवानिवृत फौजी के घर लाखों की चोरी
गोडडा : लोहिनयानगर मुहल्ले के सेवानिवृत फौजी महेश चंद्र ठाकुर के घर लाखों के संपत्ति की चोरी हो गयी है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. घर के मालिक ने गुरुवार सुबह नगर थाने को मामले की जानकारी दी है. बताया जाता है कि वे करीब 15 दिनों से बाहर […]
गोडडा : लोहिनयानगर मुहल्ले के सेवानिवृत फौजी महेश चंद्र ठाकुर के घर लाखों के संपत्ति की चोरी हो गयी है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है. घर के मालिक ने गुरुवार सुबह नगर थाने को मामले की जानकारी दी है. बताया जाता है कि वे करीब 15 दिनों से बाहर थे. गुरुवार को जब घर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ पाया.
उन्होंने बताया कि वे घर में पांच ताला लगाकर गये थे. सबके सब टूटे हुए थे. घर के अंदर से सभी कीमती सामान गायब थे. हाल में ही उनकी बेटी की शादी होने वाली थी. इस कारण काफी सामान खरीद कर रखे थे. चोरी की इस घटना से आसपास के लोग आश्चर्यचकित हैं. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
क्या-क्या चोरी हुआ
चोरों ने पंद्रह हजार नकदी सहित तकरीबन एक लाख मूल्य के जेवरात चोरी की गयी है. सेवानिवृत फौजी काफी बुजुर्ग हैं.
पुलिस ने की तहकीकात
जानकारी होने पर पहुंचे नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो स्थल पर पहुंचे जहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पहुंचकर पुलिस ने चोरी की घटना को जांच पड़ताल किया. थाना प्रभारी ने बताया कि चोरों ने घर में अकेला पाकर चोरी की है. मामला दर्ज किया जायेगा.