कचरा प्रबंधन के लिए होगा आउटसोर्सिंग
गोड्डा : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि अभी केवल रांची में ड्रेनेज सिस्टम व सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट का कार्य करने के लिये कंसलटेंट की बहाली की गयी है. एक दो मताह के अंदर देवघर में भी प्रयोग किया जायेगा. इस प्रयोग के तहत कंसलटेंट की बहाली के […]
गोड्डा : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में कहा कि अभी केवल रांची में ड्रेनेज सिस्टम व सोलिड बेस्ट मैनेजमेंट का कार्य करने के लिये कंसलटेंट की बहाली की गयी है. एक दो मताह के अंदर देवघर में भी प्रयोग किया जायेगा. इस प्रयोग के तहत कंसलटेंट की बहाली के बाद प्राप्त डीपीआर के आधार पर सरकार व विदेशों से कर्ज के के रूप में व्यय के लिये राशि प्राप्त होगी. जब तक कंसलटेंट की बहाली नहीं होती विकास के लिये राशि नहीं मिलेगी.
कचरा प्रबंधन के लिये आउट सोर्सिंग : श्री सिंह ने बताया कि कचरा प्रबंधन के लिये नगर विकास विभाग आउट सोर्सिंग के तहत बहाली करेगी. सरकार 2011 नगर पालिका अधिनियम को लागू करते हुए किसी भी तरह की स्थायी बहाली नहीं करेगी. सारा काम आउट सोर्सिंग के माध्यम से जनता को सुविधा का लाभ देगी.
कचरा प्रबंधन के लिए…
संविदा पर होगी अभियंताओं की बहाली : श्री सिंह ने बताया कि वर्तमान में सीटी मैनेजर तथा अन्य पद संविदा के आधार पर किया गया है. चीफ अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता की बहाली करेगा.
व्यवस्था ध्वस्त नहीं पटरी पर लाया जा रहा है : श्री सिंह ने कहा कि संताल परगना में नगर विकास की व्यवस्था ध्वस्त नहीं हुई है. ध्वस्त होता तो हर जगह कचरे का अंबार लगा रहता. श्री सिंह ने इस बात को स्वीकार किया कि संताल परगाना में नगर पालिका, नगर पंचायत आदि पहले से गड़बड़ थी अब पटरी पर लाने का काम किया जा रहा है. हर मामले में डीपीआर तैयार किया जा रहा है, काम भी जल्द दिखेगा.
…तब तक नहीं मिलेगा पैसा जब तक जमीन के एनओसी नहीं आता
श्री सिंह ने साफ तौर पर कहा कि नगर विकास विभाग अब सीधे पैसा नहीं देगी. जब तक काम कर संबंधित योजना की जमीन का एनओसी उपलब्ध नहीं कराता है.
टेंडर बगैर काम व्यापक गड़बड़ी
श्री सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यदि गोड्डा में बगैर टेंडर किये ही योजनाएं प्रारंभ की गयी है तो व्यापक गड़बड़ी का प्रमाण है. गड़बड़ी को दूर करने के लिये वो हर हाल में तैयार है. वार्ता के दौरान विधायक अशोक भगत, नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजीव मेहता ,भाजपा नेता राजेश झा, मुनचुन झा, कुंदन लाल, प्रेमनंदन मंडल आदि मौजूद थे.