एक ही रात जिले में तीन लूट
गोड्डा : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. दो दिनों में जिले के पथरगामा प्रखंड में लूट की दो घटना एक ही रात घटी है. इसको लेकर पथरगामा में शनिवार को मामला दर्ज किया गया है. वहीं पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार की देर शाम बाइक लूट की घटना से क्षेत्र के […]
गोड्डा : जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ गया है. दो दिनों में जिले के पथरगामा प्रखंड में लूट की दो घटना एक ही रात घटी है. इसको लेकर पथरगामा में शनिवार को मामला दर्ज किया गया है. वहीं पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में भी शुक्रवार की देर शाम बाइक लूट की घटना से क्षेत्र के लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
शुक्रवार की देर रात जिले में लूट की तीन बड़ी घटनाएं हुई. तीनों घटना शुक्रवार की देर रात पथरगामा की बतायी जाती है. पथरगामा थाना के विशाहा कुटी के पास तीन अपराधियों ने बाइक सवार को पिस्तौल दिखाकर 25 हजार रुपये नकद व जेवरात की छिनतई कर ली है. पीड़ित बुलटुस ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. बुलटुस ने गांव के ही मंटू यादव, पुरुषोत्तम यादव, विकास यादव पर पिस्तौल दिखा कर नकदी व जेवरात छिनतई का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है.