14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेशम आधारित उद्योग के लिये गोड्डा में बेहतर संभावना

गोड्डा : जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को शान से झंडा फहराया गया. सूबे की समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने तिरंगे को सलामी दी. झंडा फहराने के पूर्व मंत्री लोइस मरांडी ने एसपी संजीव कुमार के साथ मैदान में घूमकर परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया. इसके बाद झंडा फहराया. इस दौरान […]

गोड्डा : जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में मंगलवार को शान से झंडा फहराया गया. सूबे की समाज कल्याण मंत्री लोइस मरांडी ने तिरंगे को सलामी दी. झंडा फहराने के पूर्व मंत्री लोइस मरांडी ने एसपी संजीव कुमार के साथ मैदान में घूमकर परेड की टुकड़ियों का निरीक्षण किया. इसके बाद झंडा फहराया. इस दौरान डीसी हर्ष मंगला सहित एसपी संजीव कुमार भी संयुक्त रूप से खड़े होकर तिरंगे को सलामी दी.
मंच से गिनायी जिले के विकास की योजनाएं
मंत्री श्रीमती मरांडी ने राज्य में चल रही विकास योजनाओं को प्रमुखता से गिनाया. कहा कि जिले में रेशम आधारित उद्योग के पुष्पित होने की अपार संभावनाएं हैं. इस दिशा में जिला स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. वहीं राज्यस्तर पर चल रहे योजना बनाओ अभियान की भी सराहना की.
कहा कि गांव-गांव टोला-टोला इस अभियान से लोगों को जोड़ा जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यक्रम के तहत आम लोगों की शिकायतों को भी दूर करने की जानकारी दी. विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुये शिक्षकों को जिला स्तर पर बहाल करने के बारे में बताया. कहा कि इससे जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होंगी. कुपोषण के निदान के लिये सुंदरपहाड़ी व बोआरीजोर प्रखंड में खोले गये कुपोषण निदान केंद्र के बारे में भी बताया. कहा कि जिले में फिलहाल कुल 689 अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में अब तक कुल 56 हजार 37 लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है. जिसमे आदिम जनजाति के लिये 600 रुपये प्रति माह की दर से पेंशन भुगतान किया जा रहा है. वहीं इंदिरा आवास, एनआरएलएम तथा अन्य योजनाओं से भी जिलेवासियों को मिलने वाले लाभ से अवगत कराया.
परेड प्लाटून का परेड भी रहा शानदार प्रदर्शन: परेड प्लाटूनों ने शानदार परेड की प्रस्तुति की.जिला पुलिस बल के जवान,होमगार्ड,एनसीसी,संत थामस, सरसैय्यद आदि स्कूलों के बच्चों ने भी परेड में भाग लिया.मेजर बब्बन सिंह ने परेड का नेतृत्व किया.
कहां-कहां हुआ झंडोत्तोलन
इसके अलावे जिला, पुलिस लाइन में एसपी संजीव कुमार, समाहरणालय में डीसी हर्ष मंगला, परिषद कार्यालय व डीआरडीए में अध्यक्ष वसंती देवी, सिविल सर्जन कार्यालय मेे सिविल सर्जन डाॅ सीके शाही, एसीएमओ कार्यालय मेें डाॅ रामजी भगत, एसडीओ परिसर में एसडीओ सौरव कुमार सिन्हा, नगर पंचायत में नपं अजीत सिंह, नगर थाना परिसर में पास्कल टोप्पो, पुलिस क्लब में मंत्री रामबदन सिंह, मुफस्सिल थाना परिसर में थाना प्रभारी जेड अलि सहित अन्य स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया.
कौन -कौन थे उपस्थित
इस अवसर पर डीडीसी रंजन चौधरी, एसी अनिल तिर्की, एसडीओ सौरव सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी कामदेव रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय पांडेय, फुलेश्वर मुर्मू, कार्यपालक पदधिकारी राहुलजी आनंदजी, एबीइ खालको, डीसीएलआर सहित नपं अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण कुंवर, पुलिस पदाधिकारी मेें एसडीपीओ अभिषेक कुमार, डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
प्रखंड क्षेत्र में भी धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
सदर प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कंचन कुमारी भदौरिया की उपस्थिति में प्रमुख सुशील मोदी ने झंडा फहराया, सीओ कार्यालय में सीओ दीवाकर प्रसाद, अराजपत्रित कल्ब में कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद झा, नेपूरा पंचायत भवन में मुखिया सुजीता देवी, कन्हवारा पंचायत भवन में मुखिया परमानंद साह, पांडुबथान पंचायत भवन में रंभा देवी, भतडिहा में अंकिता मंडल,
मछिया सिमरडा में पुनम देवी, मारखन पंचायत में मुखिया दिनेश यादव, अराजपत्रित क्लब में अरविंद कुमार झा ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर मदन मोहन मिश्र, रमाकांत सिंह, प्रमोद तिवारी सहित मनोज कुमार हाजरा, रवि झा आदि थे.
महगामा एवं हनवारा प्रतिनिधि के अनुसार एसडीओ कार्यालय में एसडीओ संजय कुमार, प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मो युनूस, अंगिका कार्यालय में राधेश्याम चौधरी, थाना में थाना प्रभारी हरिनारयाण सिंह, पूर्व विधायक राजेश रंजन अपने आवास पर, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद,भाजपा कार्यालय में मुरारी चौबे, पीएचइडी कार्यालय में लाल बाबू सिंह ने, सिंचाई विभाग में नरेश मंडल, अस्पताल में डाॅ तरुण मिश्र, वहीं वसुआ पंचायत भवन में मो रहीम, भांजपुर में मो इम्यिताज ने झंडोत्तोलन किया.
हनवारा थाना में थाना प्रभारी उमेश मोदी, हसन करहरिया पंचायत में मुखिया इकरामुल हक ने झंडोत्तोलन किया. वहीं ठाकुरगंगटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मुन्नी देवी, थाना परिसर में सुधीर प्रसाद, अस्पताल परिसर में डाॅ सुभाष चंद्र शर्मा, अमरपुर पंचायत भवन में मुखिया अशोक कुमार महतो ,चांदा पंचायत में योगेश यादव, फुलवड़िया पंचायत में मुखिया सलोमी मुर्मू, रूंजी पंचायत में मुखिया बेबी देवी सहित अन्य थे.
बोआरीजोर प्रखंड में प्रमुख चंदर हांसदा, पशुपालन कार्यालय में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, बाल विकास परियोजना में सीडीपीओ पूर्णिमा कुमारी, प्रखंड संसाधन केंद्र में बीइइओ हरि प्रसाद ठाकुर आदि ने झंडोत्ताेलन किया. मेहरमा प्रखंड कार्यालय में प्रमुख दिलेश्वरी देवी,अंचल में बीडीअेा राजीव कुमार, इंस्पेक्टर आॅफिस में मिथलेश कुमार सिन्हा, मेहरमा थाना में जेएसआइ जनार्दन सिंह, बलवड्डा थाना में एसआइ महादेव यादव, एसआरटी काॅलेज में प्राचार्य अभय प्रसाद तिवारी, मेहरमा में मनीषा कुमारी,
लकड़मारा में बीबी शबीना ने झंडोत्तोलन किया. वहीं पथरगामा प्रखंड प्रमुख ललिता देवी,थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, हास्पीटल में चिकित्सा प्रभारी डाॅ पी एन दर्वे,कस्तूरबा में वार्डन बिजली देवी, इंटर काॅलेज में ब्रह्मदेव मिश्र, पथरगामा डाकघर में चितरंजन दास, सोनारचक में मुखिया सरस्वती देवी ने झंडोत्तोलन किया. पोड़ैयाहाट में प्रखंड कार्यालय में प्रमुख जोसेफ बेसरा, बाल विकास परियोजना कार्यालय में अभिषेक कुमार सिंह, सुंदरपहाड़ी प्रखंड में प्रमुख गीता मोहलीन, सीओ मनोज महथा, स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी रामदेव पासवान, बीइइओ अशोक पाल, कस्तूरबा में वार्डन सोनी झा सहित अन्य पार्टी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें