जमीन विवाद में सो रहे बच्चे को गोली मारी

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 12 वर्षीय धीरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने बुधवार की रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच घर में घूस कर सोये बच्चे को नजदीक से कनपट्टी में गोली मार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 5:42 AM

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 12 वर्षीय धीरज कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने बुधवार की रात तकरीबन एक से दो बजे के बीच घर में घूस कर सोये बच्चे को नजदीक से कनपट्टी में गोली मार दी है.

मां को लगा कि बल्ब फटा है : आवाज सुनकर धीरज की मां संगीता जागी. उसे लगा बिजली का कोई बल्व फटा होगा. उठकर देखा तो उनका लाल खून में सना पड़ा था. वह होश-खो बैठी, चिल्ला-चिल्ला कर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. जुटे ग्रामीणों ने आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल पहुंचाया. ऑन ड्यूटी चिकित्सक डॉ टीएस झा ने बच्चे को तुरंत भागलपुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया.

घटना के विरोध में जाम : हत्या करने के विरोध में ग्रामीणों ने पकड़िया चौक को थोड़ी देर के लिए जाम कर दिया. शेष पेज 15 पर

जमीन विवाद में…

नगर थाना के एसआइ जेजे जायसवाल द्वारा ग्रामीणों को समझा कर शांत कराया गया.

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ने शुरू की छानबीन

रात में हुई गोली कांड की घटना की सूचना मिलने पर सुबह-सुबह नगर थानेदार द्वारा घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस द्वारा बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

पिता की मौत के बाद मां-बेटा गांव में ही रह रहा था

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धीरज कुमार के पिता की मौत पूर्व में हो चुकी है. अपनी मां संगीता देवी के साथ धीरज पकड़िया गांव में रह रहा था. जमीन विवाद व आपसी रंजिश में बच्चे की हत्या के मामले को जोड़ कर प्रथम दृष्टया में पुलिस देख रही है. हालांकि पुलिस के अनुसंधान के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. बच्चे को गोली मार कर हत्या कर दिये जाने के हृदय विदारक घटना को लेकर गोड्डावासी मर्माहत हैं.

Next Article

Exit mobile version