नपं कार्यालय घेरा
अतिक्रमण हटाने का विरोध गोड्डा : अतिक्रमण हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. कक्ष दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के बाद फुटकर दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं. इससे इनमें रोजगार को लेकर संशय है. हताश व परेशान दुकानदार रोजी रोटी की मांग को लेकर नगर […]
अतिक्रमण हटाने का विरोध
गोड्डा : अतिक्रमण हटाने के विरोध में फुटकर दुकानदारों ने सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया.
कक्ष दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अतिक्रमण के बाद फुटकर दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं. इससे इनमें रोजगार को लेकर संशय है. हताश व परेशान दुकानदार रोजी रोटी की मांग को लेकर नगर पंचायत के कार्यालय को घेरा.
वहीं नगर पंचायत के पदाधिकारी से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर सभी फुअकर दुकानदार शहीद स्तंभ परिसर में जमा हुए और आगे की रणनीति बनायी. इसमें उपायुक्त से न्याय की मांग करने का निर्णय लिया. फुटकर दुकानदारों का नेतृत्व झारखंड लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन नेता अरुण सहाय, गुड्डू मंडल, मनोज कुशवाहा आदि कर रहे थे.
डीसी से मिला प्रतिनिधि मंडल
फुटकर दुकानदारों का प्रतिनिधि मंडल डीसी के रवि कुमार से मिला. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने अतिक्रमण हटाओ की कार्रवाई में की गयी मानमनी व दुकान लगाने के संबंधित बातों को रखा. प्रतिनिधि मंडल में प्रेमनंदन कुमार, अरुण सहाय, मनोज कुशवाहा थे.