सरकार की गलत नीतियों का करेंगे विरोध
गांधी मैदान में होगी जेवीएम की रैली 25 हजार कार्यकर्ता के भाग लेने का पार्टी कर रही दावा गोड्डा : गोड्डा गांधी मैदान में जेवीएम द्वारा सोमवार को होनेवाली विशाल प्रदर्शन रैली में मुख्य अतिथि जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे. रविवार को जेवीएम जिला प्रवक्ता दिलीप साह ने बताया कि […]
गांधी मैदान में होगी जेवीएम की रैली
25 हजार कार्यकर्ता के भाग लेने का पार्टी कर रही दावा
गोड्डा : गोड्डा गांधी मैदान में जेवीएम द्वारा सोमवार को होनेवाली विशाल प्रदर्शन रैली में मुख्य अतिथि जेवीएम केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी शिरकत करेंगे. रविवार को जेवीएम जिला प्रवक्ता दिलीप साह ने बताया कि केंद्रीय अध्यक्ष श्री मरांडी के साथ केंद्रीय महासचिव सह पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव, केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ शबा अहमद, वरिष्ठ नेता बंधू तिर्की, केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करेंगे.
रैली में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ मोरचा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. इसके पूर्व गोड्डा हरना मोड़ से विधायक श्री यादव की अगुवाई में कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते हुए 12 बजे गांधी मैदान पहुुंचेंगे. रैली में वाहनों से 25 हजार कार्यकर्त्ता रैली में भाग लेंगे. प्रवक्ता श्री साह ने बताया कि जेवीएम के विभिन्न मांगों व मुद्दों के आलोक में गांधी मैदान में विशाल खुला मंच बनाया गया है. विभिन्न प्रखंडों से पहुंचनेवाले कार्यकर्त्ताओं के लिए भोजन व्यवस्था हेतु 20 स्टॉल बनाये गये हैं. पानी के लिए पांच टेंकर की व्यवस्था की गयी है.
केंद्रीय अध्यक्ष व कार्यकर्त्ताओं के स्वागत में तोरण द्वार बनाया गया है. प्रवक्ता श्री साह ने बताया कि रैली प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विधायक श्री यादव द्वारा सभी प्रखंडों में दौरा किया गया है. रविवार को उन्हाेंने भतडीहा, गंगटा, महावीर नगर, गुलजारबाग, गोढ़ी व रौतारा चौक पर बैठक कर लोगों को रैली में भाग लेने का आह्वान किया. मौके पर वेणु चौबे, रामाकांत, अमरेंद्र कुमार, अमिरूल अंसारी, गौरी सिंह आदि शामिल थे.