सरकारी कार्य में बाधा डालने पर 11 पर हुई प्राथमिकी

मामला सरौनी हाट में अतिक्रमण हटाने का प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी एवं प्रतिनियुक्त कर्मचारी से गाली-गलौज का आरोप गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी हाट में अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ की गयी गाली-गलौज एवं प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने के आरोप में 11 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 6:00 AM

मामला सरौनी हाट में अतिक्रमण हटाने का

प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी एवं प्रतिनियुक्त कर्मचारी से गाली-गलौज का आरोप
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरौनी हाट में अतिक्रमण हटाने के दौरान सरकारी कर्मचारी के साथ की गयी गाली-गलौज एवं प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करने के आरोप में 11 के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 30 जनवरी को हुई घटना में सरौनी के रघुनाथ नंदी, लोकनाथ नंदी, आशीष नंदी, संतोष मंडल, भवेश दत्त व अनुकूल मंडल के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है.
गोड्डा अंचल के अचंल निरीक्षक व मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सरयू प्रसाद सिंह के लिखित बयान पर कांड संख्या 4/16 दर्ज किया गया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सरौनी मौजा के गैरमजरूआ खाता के खेसरा संख्या 972 पर अवैध हाट से अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा जेसीबी चलाया जा रहा था, तो सभी आरोपियों ने जेसीबी को रोक दिया तथा उसे क्षति पहुंचायी. लाख समझाने के बावजूद सभी नामजद गाली गलौज पर उतर गये. जनता को भी प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी के लिए उकसाते रहे थे.

Next Article

Exit mobile version