बच्चियों ने सीखे योग के गुर

योग के माध्यम से निरोग रहने की की मिली शिक्षा... महगामा : महगामा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,बाल सर्वोदय विद्यालय बलिया,मवि बलिया आदि स्कूलों में योग के गुर सिखाये गये. हरिद्वार से आये प्रशिक्षक सरोज गुप्ता व हर्बिता गुप्ता के ओर से बच्चियों को निरोग रहने की शिक्षा दी. इस दौरान अनुलोम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:37 AM

योग के माध्यम से निरोग रहने की की मिली शिक्षा

महगामा : महगामा के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय,बाल सर्वोदय विद्यालय बलिया,मवि बलिया आदि स्कूलों में योग के गुर सिखाये गये. हरिद्वार से आये प्रशिक्षक सरोज गुप्ता व हर्बिता गुप्ता के ओर से बच्चियों को निरोग रहने की शिक्षा दी. इस दौरान अनुलोम विलोम, भुजंगाशय, ब्रजासनआदि योग की जानकारी बच्चियों को दी गयी. इस दौरान विभिन्न प्रचार्य मौजुद थे.संगीता कुमारी, कार्तिक महतो, व मधुलिका महतो भी मौजूद थी.