समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन
धरना देकर सरकार पर लगाया नाइंसाफी का आरोप उपायुक्त को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन, दिनभर डटे रहे धरना पर गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साक्षरता भारत कर्मी संघ के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय के समक्ष जिले भर के प्रेरकों द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया है. इसका […]
धरना देकर सरकार पर लगाया नाइंसाफी का आरोप
उपायुक्त को सौंपा मांगों से संबंधित ज्ञापन, दिनभर डटे रहे धरना पर
गोड्डा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत साक्षरता भारत कर्मी संघ के बैनर तले बुधवार को समाहरणालय के समक्ष जिले भर के प्रेरकों द्वारा सात सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया है. इसका नेतृत्व संघ अध्यक्ष रामरंजन कुमार द्वारा किया . सभी प्रेरक मांगों के समर्थन में दिन भर धरना में डटे रहे.
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा प्रेरकों के साथ न्याय नहीं किया जा रहा है. कम मानदेय में काम करनेवाले प्रेरकों को समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है. बकाया मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर धरना के माध्यम से सरकार व जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया है. इस दौरान सुनील पंडित, अनंत कुमार मेहरा, पंकज कुमार शुक्ला, विनीत कुमार सहित सैकड़ों महिला व पुरूष प्रेरक उपस्थित थे.
क्या है प्रेरकों की मांगें
प्रेरकों मुख्य मांगों में साक्षर भारत मिशन के कर्मियों का बकाये मानदेय का शीघ्र भुगतान किये जाने, लोक शिक्षा केंद्रों में सूचना खिड़की को संचालित करने, लोक शिक्षा केंद्र में साइकिल व सिलाई मशीन की व्यवस्था कराये जाने, सारक्ष भारत मिशन के कर्मियों के मानदेय में वृद्धि करने, मानदेय भुगतान को नियमित किये जाने, लोक शिक्षा केंद्र को गतिशील बनाने हेतु राशि आवंटित करने तथा साक्षर भारत मिशन कर्मियों का स्थायीकरण करने की मांग शामिल हैं. धरना प्रदर्शन के उपरांत, संघ की ओर से उपायुक्त को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.