एटीएम का पिन मांगकर उड़ाये 13 हजार रुपये

मामला साइबर क्राइम का नगर थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन गोड्डा : फोन पर एटीएम का नंबर व पासवर्ड मांगकर एक व्यक्ति का 13 हजार रुपये उड़ाने का साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा निवासी बुद्धदेव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 5:39 AM

मामला साइबर क्राइम का

नगर थाने में पीड़ित ने दिया आवेदन
गोड्डा : फोन पर एटीएम का नंबर व पासवर्ड मांगकर एक व्यक्ति का 13 हजार रुपये उड़ाने का साइबर क्राइम का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नुनबट्टा निवासी बुद्धदेव महतो की मोबाइल पर एक कॉल आया. सामने वाले आपने आप को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि आपके एटीएम कार्ड में गड़बड़ी है. आप आपने कार्ड नंबर व पासवर्ड बतायें. गड़बड़ी को दूर कर दिया जायेगा.
इसके बाद श्री महतो ने उसे एटीएम का नंबर व पिन नंबर सामने बाले को दे दिया. इसके बाद जब उसने अपने बैंक खाते को अपडेट किया तो उसके खाते से तीन बार में 13 हजार रुपये की निकासी कर ली गयी है. बताया कि उक्त राशि की निकासी उसने नहीं की. इसके बद उसने थाना में लिखित शिकायत दर्ज की है.बात दें कि हाल के दिनों में संताल परगना में साइबर क्राइम का मामला अधिक आया है. कई राज्यों की पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा व देवघर में छापेमारी कर चुकी है.

Next Article

Exit mobile version