अधिकार के लिए एकजुट हों पंचायत प्रतिनिधि
बैठक कर जनप्रतिधियों का संगठन बनाने पर दिया बल कहा, पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रहे अधिकारी गोड्डा : सदर प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों मे तरजीह नहीं दिये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. चुने गये मुखिया प्रतिनिधियों ने प्रखंड के पदाधिकारियों की मनमानी पूर्ण रवैये पर क्षोभ […]
बैठक कर जनप्रतिधियों का संगठन बनाने पर दिया बल
कहा, पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रहे अधिकारी
गोड्डा : सदर प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधियों ने विकास कार्यों मे तरजीह नहीं दिये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है. चुने गये मुखिया प्रतिनिधियों ने प्रखंड के पदाधिकारियों की मनमानी पूर्ण रवैये पर क्षोभ जताते अधिकार के लिए एकजुट होने का भी आह्वान किया है. सदर प्रखंड के कन्हवारा पंचायत भवन में मुखिया परमानंद साह की अध्यक्षता मे बैठक की गयी. इसमें जुटे पंचायत के प्रतिनिधियों ने पंचायत स्तर पर हो रहे विकास कार्यों में हो रहे अनदेखी पर चिंता जाहिर की. बताया कि सदर प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों का मजबूत संगठन तैयार किया जायेगा.
पदाधिकारी द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जाता है. इसका विरोध किया जायेगा. जुटे पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रखंड स्तर पर अगली बैठक में संघ बनाये जाने पर बल दिया. साथ ही कहा कि पंचायत में पंचायत सेवक व रोजगार सेवक चुने गए प्रतिनिधियों के साथ तालमेल नहीं बना पा रहे है. केवल मनमानी में लगे है. इसका विरोध करते हुए पदाधिकारियों को घेरने का भी मन बनाया है. मारखन पंचायत के मुखिया दिनेश यादव ने जुटे पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए एकजुट रहने का आह्वान किया. मौके पर मुखिया लोबिन यादव, सुधीर मंडल, राजकुमार भगत, शैलेश साह, परमानंद साह, अंकीता मंडल, संजय महतो, नैना झा, दिनेश यादव, घनश्याम महतो, सहित अन्य थे.