पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम पहुंचे
Advertisement
धूमधाम से मनाया गया बाबा तिलका मांझी का जन्म दिवस
पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम पहुंचे माल्यार्पण कर नमन किया महगामा : महगामा के नूनाजोर मे बाबा तिलका मांझी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने किया. प्रखंड के नूनाजोर चौक स्थित पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया […]
माल्यार्पण कर नमन किया
महगामा : महगामा के नूनाजोर मे बाबा तिलका मांझी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम ने किया. प्रखंड के नूनाजोर चौक स्थित पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जुटी भीड़ को संबोधित करते हुये श्री हेंब्रम ने कहा कि बाबा तिलका मांझी देश की आजादी में महत्ती भूमिका निभाये थे.
कहा कि संताल मे अंगरेजों से लोहा लिया तथा आजादी के लिये लंबी लड़ाई लड़ी. बताया कि बाबा तिलका मांझी ने समाज के सभी वर्ग को एक सूत्र मे बांधने का काम किया था. उनके मार्ग पर चलकर एक सच्चे समाज का निर्माण किया जा सकता है. वहीं खेलकूद प्रतियोगिता भी धूमधाम से आयोजित हुआ. जिसमे 100 मीटर दौड़, जलेबी रेस, घड़ा रेस, सूई धागा रेस, टेबुल रेस, तिरंदाजी, चम्मच रेस प्रतियोगिता आयेाजित की गयी. सफल प्रतिभागियो को कमेटी की ओर से मेडल व नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा.
कर्कटडीह खेल मैदान में भी मनायी गयी बाबा तिलका मांझी की जयंती : वही प्रखंड के कर्कटडिह खेल मैदान में अमर शहीद बाबा तिलका मांझी मेमोरियल की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विधायक अशोक कुमार भगत ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. इस दौरान डॉ दोहरी सोरेन, जिला परिषद सदस मोनी कुमारी, मुखिया कविता यादव द्वारा बारी-बारी से बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण किया गया.
खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित:
खेलकूद प्रतियेागिता में तिरंदाजी, दौड़ आदि प्रतियोगिता आयेाजित की गयी.वहीं बुद्धि परीक्षा भी आयेाजित की गयी. तिरंदाजी में मुंशी सोरेन को प्रथम, सुसेन हेंब्रम, पटवारी हेंब्रम को प्रथम, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं 100 मीटर दौड़ में मानवेल प्रथम, द्वितीय सुबोध टुडू व तीसरा हीरालाल उरांव को तीसरा स्थान मिला. वहीं ऊंची कूद में प्रथम पुरस्कार गुरु लाल कुमार, दूसरा वीरेंद्र हेंब्रम व तीसरा गंगाराम मुर्मू को स्थान मिला है. विधायक व जिप सदस्य ने संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया. इस दौरान कमेटी के हेमलाल मुर्मू व रघुनंदन हेंब्रम ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement