पोड़ैयाहाट : पोड़ैयाहाट प्रमुख जोसेफ बेसरा की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रशिक्षण भवन में हुई. इस दौरान बीडीओ कुमार अभिषेक सिंह ने योजना बनाओ अभियान की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियाें को दी. विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा ने वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15 में किये गये मनरेगा कार्यों की सूची की मांगी. पंसस अवध किशोर हांसदा ने सकरी फूलवार पंचायत अंतर्गत सलगा टांड़ भवन निर्माण अधूरा रहने का मामला उठाया.
पसई पंसस नवल पंडित ने लाभुकों को डीलरों द्वारा कम अनाज देने की शिकायत की और एमओ से इस मामले में जांच कराने की मांग की. लाड़ीबाड़ी पंसस फूलचंद यादव ने पोशाक क्रय व वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया.