अवैध खनन व डंपिंग पर लगायें रोक : एसपी
गोड्डा : अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व बालू के अवैध डंपिंग पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है. पुलिस कप्तान ने सभी थानेदारों को इस दिशा मे कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारियों को इन सभी बातों को सुनिश्चित […]
गोड्डा : अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन व बालू के अवैध डंपिंग पर रोक लगाये जाने का निर्देश दिया है. पुलिस कप्तान ने सभी थानेदारों को इस दिशा मे कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया गया है. थाना प्रभारियों को इन सभी बातों को सुनिश्चित ढंग से पूरा किये जाने की बात कही है.
सुंदरपहाड़ी के थानेदार को अवैध खनन वाले इलाकों मे विशेष रूप से कार्रवाई करने जाने का निर्देश दिया है. एसपी ने क्षेत्र में शातिर अपराधियों को सीसीए लगाने के लिए चिन्हित थानेवावार सूची भेजने का भी निर्देश दिया है. बताया कि सभी थानेदार अपने अपने क्षेत्रों में फरार व शातिर अपराधियों की सूची तैयार करें ताकि सीसीए आदि लगाकर इन पर कार्रवाई की जा सके.
लूट व डकैती कांडों का करें उदभेदन
समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा कि हाल के दिनों में लूट व डकैती के कांडों का उदभेदन हर हाल में करना है. संबंधित थानेदार अपने-अपने क्षेत्र मेें लंबित मामलों का उदभेदन अविलंब करें.नगर थाना क्षेत्रों में चोरी आदि घटनाओं मेें हुई बढ़ोतरी पर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. वही आनलाइन एफआईआर की प्रक्रिया में छूटे थाना को पूरा किये जाने की बात कही.
सभी थाना प्रभारियों को दिया. विभिन्न थाना क्षेत्र मे लंबित कांडो की समीक्षा एसपी ने की. मौके पर एसडीओ अभिषेक कुमार, नव पदस्थापित डीएसपी राजकुमार मित्रा व महगामा एसडीपीओ अवधेश कुमार सिंह को कांडों की समीक्षा किये जाने का निर्देश पुलिस कप्तान ने दिया.