गोपीकांदर में शिक्षक से 50 हजार की छिनतई

गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी इस क्षेत्र में कहीं भी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दिन दहाड़े दो लुटेरों ने एक शिक्षक से बैग में रखे 50000 रुपये झपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गया. हालांकि छिनतई के दौरान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2016 7:28 AM
गोपीकांदर : गोपीकांदर प्रखंड क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. अपराधी इस क्षेत्र में कहीं भी बेखौफ अपराध को अंजाम दे रहे हैं. शुक्रवार को दिन दहाड़े दो लुटेरों ने एक शिक्षक से बैग में रखे 50000 रुपये झपटा मारकर छीन लिया और फरार हो गया. हालांकि छिनतई के दौरान हो हल्ला होने पर कुछ ग्रामीणों ने खदेड़ कर अमड़ापाड़ा बस पड़ाव के पास एक को बाइक के साथ दबोच लिया.
जबकि दूसरा पैसे से भरा बैग लेकर भागने में कामयाब रहा. भीड़ ने उस लुटेरे की जमकर पिटाई की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी.
बिना नंबर वाली बाइक से आये थे दो अपराधी : छिनतई के शिकार हुए शिक्षक प्रेमचंद्र भगत ने बताया कि एसबीआइ की कुश्चिरा शाखा से 50000 रुपये की निकासी कर पैदल लौट रहे थे. तभी एक बिना नंबर की नयी सुपर स्पेलेंडर बाइक पर सवार होकर दो अपराधी आये और दोनों ने उनके हाथ से बैग छीन लिया और भागने लगे.
तब उन्होंने हो हल्ला मचाना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीणों ने एक को पकड़ लिया. छिनतई के पहले बैंक के आसपास कई लोगों ने इन दोनों को चक्कर काटते हुए भी देखा था.
बाइक की डिक्की से मिला मोतियों की माला और मोबाइल : ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये एक आरोपित से पुलिस ने काफी पूछताछ की और बाइक की डिक्की से मोती की माला, मोबाइल, डॉक्टर के प्रेसक्रिप्शन और कुछ दवाइयां बरामद की है.
पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने अपना नाम एम जगन्नाथ और खुद को खड़गपुर का रहने वाला बताया है. जबकि डॉक्टर के प्रेसक्रिप्शन में मरीज का नाम शंकर दास लिखा हुआ है. पुलिस को संदेह है कि वह अपराधी पुलिस से झूठ बोल रहा है. हालांकि पुलिस पूछताछ कर रही है और दूसरे फरार अपराधी को पकड़ने के लिए उस पर दबाव बना रही है.
पहले भी इसी जगह पर हुई थी छिनतई
एसबीआइ बैंक के निकट शुक्रवार को हुई छिनतई के पहले भी छिनतई की घटना हो चुकी है. तब अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 3000 रुपये की छिनतई की गई थी. इधर कुछ दिनों पहले कारूडीह पकुड़िया मार्ग पर दलदली के निकट एक ट्रक चालक से 20000 रुपये की छिनतई की गई थी.

Next Article

Exit mobile version