एक माह में मिले 308 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के रोगी
गोड्डा : जिले में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का कहर जारी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी माह में कुल 308 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के रोगी चिन्हित किये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 183 ब्रेन मलेरिया व 125 मलेरिया के रोगी मिले हैं. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सदर अस्पताल में […]
गोड्डा : जिले में मलेरिया व ब्रेन मलेरिया का कहर जारी है. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी माह में कुल 308 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया के रोगी चिन्हित किये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 183 ब्रेन मलेरिया व 125 मलेरिया के रोगी मिले हैं. जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा सदर अस्पताल में मलेरिया रोगियों का इलाज किया गया है.
बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी में ज्यादा ब्रेन मलेरिया के रोगी
बोआरीजोर व सुंदरपहाड़ी में मलेरिया के अधिक रोगी मिल रहे हैं. सुंदरपहाड़ी से सर्वाधिक 218 मलेरिया रोगी मिले हैं. जबकि बोआरीजोर से 34 मलेरिया रोगी को चिन्हित किया गया है. इसके अलावा सदर प्रखंड से 02, पथरगामा से 05, महागामा से 12, मेहरमा से 08, पोड़ैयाहाट से 05 रोगी को चिन्हित कर इलाज किया गया. जबकि सदर अस्पताल में 24 मलेरिया व ब्रेन मलेरिया रोगियों का इलाज किया गया है.
कालाजार के16 रोगियों को किया गया चिन्हित
जनवरी माह में कालाजार से कुल 16 लोग चिन्हित किये गये हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 16 रोगियों में 14 रोगियों का पूर्ण इलाज किया गया. कालाजार की नयी दवा एम्बीजॉन से रोगियों का पूर्णत: इलाज किया गया है. बताया कि सदर ब्लॉक से दो, महागामा से तीन, मेहरमा से दो, पथरगामा से एक, पोड़ैयाहाट से तीन, सुंदरपहाड़ी से एक, बोआरीजोर से एक, ठाकुरगंगटी से तीन कालाजार के रोगी चिन्हित किया गया है.
कालाजार के पीकेडीएल 26 रोगी मिले
कालाजार के पीकेडीएल रोगी गंभीर बताये जाते हैं. जनवरी माह में ऐसे रोगियों की संख्या 26 होना बताया गया है. इसमें सर्वाधिक पोड़ैयाहाट से 10 पीकेडीएल रोगी, ठाकुरगंगटी से पांच, बोआरीजोर से पांच, पथरगामा से दो,मेहरमा से दो, सुंदरपहाड़ी से एक, महगामा से एक पीकेडीएल रोगी का इलाज अस्पतालों में किया गया.