रामू सोरेन की स्मृति में खेलकूद आयोजित
गोड्डा : रामू सोरेन की याद में सदर प्रखंड क्षेत्र के तेलडीहा में सोमवार को मेला का आयोजन किया गया. मेला में छोटी-छोटी दुकानें लगी थी. बच्चों ने मेले का आनंद उठाया. मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि मेले के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में खेलकूद का आयोजन कराया गया. इसमें घड़ा फोड़, जलेबी रेस,
पत्तल सिलाई व सूई धागा आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने हिस्सा लिया. सबसे रोचक खेल घड़ा फोड़ रहा. इस अवसर पर कमेटी के कालीदास सोरेन, देवीलाल महतो, राहुल गोस्वामी, अशोक टुडू, पुरास्वर महतो, संजय सोरेन, केशव महतो, पप्पू महतो, तलु सोरेन, अजीत सोरेन आदि थे.