चिकित्सा पदाधिकारियों का तीन दिनी प्रशिक्षण शुरू

गोड्डा : सोमवार को आइएमए भवन में चिकित्सा पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसका उदघाटन सीएस डॉ सीके शाही ने किया. डॉ शाही ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी नये चिकित्सकों को कई अहम जानकारी दी. इस दौरान विभिन्न सीएचसी क्षेत्र में पदस्थापित नये चिकित्सकों को रोग निगरानी की जानकारी दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2016 6:00 AM

गोड्डा : सोमवार को आइएमए भवन में चिकित्सा पदाधिकारियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. जिसका उदघाटन सीएस डॉ सीके शाही ने किया. डॉ शाही ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे सभी नये चिकित्सकों को कई अहम जानकारी दी.

इस दौरान विभिन्न सीएचसी क्षेत्र में पदस्थापित नये चिकित्सकों को रोग निगरानी की जानकारी दी गयी. बतौर प्रशिक्षक डीएसओ डॉ रामप्रसाद व डॉ उज्जवल कुमार सिन्हा ने चिकित्सकों को बताया कि क्षेत्र में महामारी फैलने पर कंट्रोल करना है. डायरिया, मलेरिया, चेचक आदि रोग के फैलने पर इस तरह से नियंत्रण व चिकित्सा सुविधा रोगियों को दिया जाना है.
इसकी पूरी जानकारी दी गयी. डॉ प्रसाद ने बताया कि पहले दिन प्रशिक्षण में 20 चिकित्सकों ने भाग लिया. इस दौरान डॉ उषा सिंह, डॉ अनिल सोरेन, डॉ दीपक कुमार, डॉ दिलीप ठाकुर, डॉ अवधेश कुमार सिंह, डॉ पूनम रानी, कर्मी संजय कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version