12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरवा व बंगाली टोला में दर्जनों अक्रांत

गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के दो गांवों में दर्जनों लोग चेचक रोग से आक्रांत हैं. नुनबट्टा पंचायत के बरवा टोला व निपनियां पंचायत के बंगाली टोला में चिकन पोक्स व मिजिल्स से एक दर्जर ग्रामीण पीड़ित है. गांव में फैल रहे चेचक रोग से ग्रामीण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह […]

गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के दो गांवों में दर्जनों लोग चेचक रोग से आक्रांत हैं. नुनबट्टा पंचायत के बरवा टोला व निपनियां पंचायत के बंगाली टोला में चिकन पोक्स व मिजिल्स से एक दर्जर ग्रामीण पीड़ित है. गांव में फैल रहे चेचक रोग से ग्रामीण खासे परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक सप्ताह से गांव में तेजी से चेचक फैल रहा है.

स्वास्थ्य विभाग को सूचना देने के बाद भी अब तक गांव में मेडिकल टीम नहीं पहुंच पायी है. इससे ग्रामीणो में रोष व्याप्त है. चेचक से आक्रांत लोगों में बरवा टोला में मीतू महतो 40, हेमंत महतो 12, केलका कुमारी 10, सुष्मा कुमारी 05, सोनू कुमार 10, फूछा महतो 12 बर्ष शामिल हैं. वहीं निपनिया पंचायत के बंगाली टोला में मनीष राय, मुन्ना राय, छेदी राय, खुबलाल यादव, गोविंद यादव, अजित यादव भी चेचक से आक्रांत है.

दो तरह के चेचक से पीड़ित हैं ग्रामीण
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीण दो प्रकार के चेचक से ग्रामीण पीड़ित है. बड़ा फोड़ा व छोटा फोड़ा होने से गांव के लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. गांव में तेजी से चेचक के फैलने से लोग सकते में है.
पौराणिक पद्धति से कर रहे इलाज
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेश महतो ने बताया कि दर्जनों लोग चेचक से अाक्रांत होने पर पौराणिक पद्धति नीम का पत्ता से इलाज कर रहे हैं. गांव में ग्रामीणों के बीच ऐसी मान्यता है कि चेचक पीड़ित रोगियों पर दैवीय का प्रकोप है. ऐसी चर्चाएं भी ग्रामीण करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें