आग की चपेट में आकर बच्ची झुलसी
गोड्डा 3 पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के कारीकादो गांव में आग की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची झुलस गयी. बच्ची का नाम प्रिया बास्की बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कारीकादो निवासी साहेबराम की पुत्री अपने घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान घर में जल रही ढिबरी पलट गयी. जिससे बच्ची झुलस […]
गोड्डा 3 पोड़ैयाहाट प्रखंड क्षेत्र के कारीकादो गांव में आग की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची झुलस गयी. बच्ची का नाम प्रिया बास्की बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कारीकादो निवासी साहेबराम की पुत्री अपने घर में सोयी हुई थी. इसी दौरान घर में जल रही ढिबरी पलट गयी. जिससे बच्ची झुलस गयी. आनन-फानन में बच्ची को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉ डीके चौधरी की देखरेख में बच्ची का इलाज चल रहा है. बच्ची 30 प्रतिशत तक झुलस गयी है.