बीड़ी पत्ता मजदूरों को 78 लाख का भुगतान मई तक

कुल सात हजार बीड़ी मजदूरों को भुगतान किया जायेगा... गोड्डा : डीएफओ राम भरत ने बताया कि इस वर्ष मई माह तक सुंदरपहाड़ी तथा बोआरीजोर क्षेत्र के कुल सात हजार बीड़ी मजूदरों को पेमेंट किया जायेगा. मजदूरों के खाते में मई माह तक कुल 78 लाख 40 हजार रुपये डाल दिये जायेंगे. प्रति मजदूर 225 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2016 4:25 AM

कुल सात हजार बीड़ी मजदूरों को भुगतान किया जायेगा

गोड्डा : डीएफओ राम भरत ने बताया कि इस वर्ष मई माह तक सुंदरपहाड़ी तथा बोआरीजोर क्षेत्र के कुल सात हजार बीड़ी मजूदरों को पेमेंट किया जायेगा. मजदूरों के खाते में मई माह तक कुल 78 लाख 40 हजार रुपये डाल दिये जायेंगे. प्रति मजदूर 225 रुपये की दर से भुगतान किया जायेगा. अभी तक का सबसे ज्यादा पेंमेट के रूप में बीड़ी मजदूरों को दी जाने वाली राशि है. सात लाॅट में मजदूरों का पेमेंट होना है.