किसान को पीट-पीट कर मार डाला
लीठी डंडा से मारकर एक को किया जख्मी सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने तुरंत किया रेफर ननीहाल के जमीन विवाद में हुई थी मारपीट आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज गोड्डा के कोरियाहाट बिरनिया के रहनेवाले उमेश महतो उमेश के परिजनों का है कहना, जमीन विवाद में कई लोगों ने घेर कर […]
लीठी डंडा से मारकर एक को किया जख्मी
सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने तुरंत किया रेफर
ननीहाल के जमीन विवाद में हुई थी मारपीट
आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
गोड्डा के कोरियाहाट बिरनिया के रहनेवाले उमेश महतो
उमेश के परिजनों का है कहना, जमीन विवाद में कई लोगों ने घेर कर उमेश को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी
गोड्डा/पोड़ैयाहाट : गोड्डा के कोरियाहाट बिरनिया के रहने वाले उमेश महतो को जमीन विवाद में पड़ोसियों ने जमकर पिटाई कर दी थी. उमेश को घायल अवस्था में गोड्डा में इलाज के लिए भेजा गया था. वहां से उसे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज (भागलपुर) रेफर कर दिया गया. मायागंज लाने के बाद उमेश की मौत हो गयी.
उमेश के परिजनों ने कहा कि गांव के ही प्रदीप मरीक, श्याम मरीक, पवन मरीक, छवेली मरीक, बिमल मरीक और नकूल राव ने बुधवार सुबह लगभग छह बजे उमेश को घेर लिया और डंडे से जमकर पिटाई कर दी. उन लोगों से उमेश का जमीनी विवाद चल रहा था. उमेश के दो बेटे हैं.
क्या है मामला
पोड़ैयाहाट थाना के फुलवरिया गांव में उमेश मरीक का ननिहाल है. यहां उसकी पांच बीघा जमीन है. इस जमीन को लेकर गांव के ही प्रदीप मरीक से विवाद चल रहा है. जानकारी के अनुसार उमेश घर में सोया हुआ था. बुधवार सुबह प्रदीप मरीक ने पांच-छह लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया. लाठी, गड़ासा, रॉड से मार कर उसे घायल कर दिया. मारपीट के बाद ग्रामीणों व परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया.