राशन में कटौती बरदाश्त नहीं
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव ने क्षेत्र के उपभोक्ताआें की शिकायत को देखते हुए बुधवार को डीलर तथा एमओ के साथ बैठक की. इस दौरान कहा गया कि किसी भी हालत में ग्राहकों को कम तौलने तथा अनाज में कटौती बरदास्त नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से आवंटित […]
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में जिला परिषद सदस्य घनश्याम यादव ने क्षेत्र के उपभोक्ताआें की शिकायत को देखते हुए बुधवार को डीलर तथा एमओ के साथ बैठक की. इस दौरान कहा गया कि किसी भी हालत में ग्राहकों को कम तौलने तथा अनाज में कटौती बरदास्त नहीं किया जायेगा. सरकार की ओर से आवंटित अनाज व राशन को समय पर व सही माप के साथ वितरण करें. इस दौरान डीलरों ने प्रति क्विंटल कम राशन की उठाव करने की शिकायत की. इस श्री यादव ने कहा कि इस मामले काे प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गंभीरता से लें.