शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट जरूरी : रघुवर

गोड्डा : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को ललमटिया स्थित शिशु मंदिर पहुंचे व प्रांतीय प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मानव संसाधन सबसे बड़ी पूंजी है. इसके बिना राज्य विकसित नहीं हो सकता है. शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए सरकार राज्य में जल्द रक्षा व तकनीकी विश्वविद्यालय खोलेगी. उन्होंने आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2016 8:44 AM

गोड्डा : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को ललमटिया स्थित शिशु मंदिर पहुंचे व प्रांतीय प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में उन्होंने कहा कि मानव संसाधन सबसे बड़ी पूंजी है. इसके बिना राज्य विकसित नहीं हो सकता है.

शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाते हुए सरकार राज्य में जल्द रक्षा व तकनीकी विश्वविद्यालय खोलेगी. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट जरूरी है. उनकी सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दो वर्षों में सरकारी विद्यालयों को अप टू डेट किया जायेगा. इस दिशा में सरकार काम कर रही है.

इससे पूर्व 3:45 बजे ऊर्जानगर से ललमटिया सड़क मार्ग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे. आदिवासी परंपरा के अनुरूप उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी के शासन में शिक्षा के सुधार के लिए प्रयास किया गया था. लेकिन, कुछ लोगों के द्वारा शिक्षा के भगवाकरण का हल्ला मचाया गया. कहा कि स्कूल काॅलेज में संस्कारपूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. पर दिल्ली के जेएनयू में राष्ट्रद्रोही गतिविधियां हुईं. देश की सत्ता पर लगातार बैठे रहने वालों ने शिक्षा के स्तर को गिराने का काम किया.

मुख्यमंत्री ने माना कि राज्य मे शिक्षा का स्तर खराब है.

इसके लिए झारखंड में बेहतर शिक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. शिशु मंदिर का वे स्वागत करते हैं क्योंकि यह संस्था सुदूर इलाकों में भी शिक्षा का अलख जगा रही है. कहा कि ऐसी ही संस्थाओं की आज राज्य में जरूरत है.

सरकार राज्य में विभागीय अधिकारियों से बात कर शिशु मंदिर की बातों को विचार करेगी. इसीएल के सीएसआर फंड से विद्या मंदिर के भवन का निर्माण किया जायेगा. दो वर्षों में सभी सरकारी विद्यालयों में बेंच व डेस्क व विद्युतीकरण पूरा कर दिया जायेगा.बताया कि राज्य भर के कस्तूरबा विद्यालय की दसवीं क्लास की बच्चियों को सरकार की ओर से पढ़ने के लिए टैब दिया गया है.

स्किल डेवलपमेंट पर जोर दिया जायेगा ताकि यहां के बच्चे हुनर प्राप्त कर नौकरी पा सकें. शक्तिरक्षक यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है. राज्य के बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. यह भी कहा कि सरकार की एक सीमा है तथा सीमित संसाधन के तहत काम करना पड़ता है. इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन,दिलीप कुमार झा,रामानंद चक्रधर,कृपाशंकर,दीवाकर घोष, संतोष तिवारी, इसीएल के जीएम अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version