बसंतराय के पांच पंचायतों में नहीं है बिजली
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में बिजली नहीं है. लगातार चार दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कैथिया, सांझपुर सांखी, बेलडीहा, कैवा, राहा, कदमा पंचायत में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हो गये हैं. बताया जाता है कि जर्जर तार […]
बसंतराय : बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायतों में बिजली नहीं है. लगातार चार दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि कैथिया, सांझपुर सांखी, बेलडीहा, कैवा, राहा, कदमा पंचायत में बिजली नहीं रहने से लोग परेशान हो गये हैं.
बताया जाता है कि जर्जर तार रहने के कारण साहपुर बेलडीहा के पास तार टूट कर गिर जाने के कारण विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है. मो नसीम आलम, मो इरफान आलम, दिलीप पासवान, मो इस्लाम, मो कलीम उद्दीन आदि ने कहा कि सिर्फ बेलडीहा पंचायत के रनसी गांव में 120 कंज्यूमर हैं. हर माह बिल दिया जाता है.
लेकिन विभाग के द्वारा तार ठीक कराने के दिशा में कार्य नहीं किया जा रहा है. बिजली आपूर्ति भी ढंग से नहीं की जा रही है.