जलजमाव की समस्या से डीसी को कराया अवगत
गंदे पानी के निकासी की हो व्यवस्थाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन […]
गंदे पानी के निकासी की हो व्यवस्था
गोड्डा : नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने नपं के वार्ड संख्या तीन मुहल्ले में पानी के निकासी की समस्या से उपायुक्त को अवगत कराया है. नपं अध्यक्ष को भेजे गये आवेदन मे श्री सिंह ने उपायुक्त को अवगत कराते हुये कहा कि उक्त मुहल्ले के लोग गंदे पानी का निकास नहीं होने के कारण परेशान हैं तथा वार्ड में गंदे पानी के जमाव के कारण महामारी फैलने की आशंका है.
श्री सिंह ने आवेदन के माध्यम से यह भी बताया कि योजना के समाधान के लिए संपन्न जिला योजना समिति की बैठक में मामले को प्रमुखता से रखा गया था. जिसके समाधान के लिए आश्वासन दिया गया था. लेकिन अब तक इस मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. बताया कि आने वाले दिनों में लोगों को गंदे पानी के निकास के लिए और भी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इस दिशा में अवगत कराते हुये ध्यान देने की मांग उपायुक्त से की है.