धान क्रय केंद्र खोलने की मांग

मेहरमा : धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में बुधवार को ग्रामीणों ने एक दिवसीय अनशन किया. इसका नेतृत्व कसबा पंचायत के पंसस आंनद मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने बताया कि मेहरमा प्रखंड में जीतने भी धान क्रय केंद्र खुले हैं, उसे बहुत कम राशि दिया गया है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2016 5:21 AM

मेहरमा : धान क्रय केंद्र खोले जाने की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में बुधवार को ग्रामीणों ने एक दिवसीय अनशन किया. इसका नेतृत्व कसबा पंचायत के पंसस आंनद मिश्रा ने किया. श्री मिश्रा ने बताया कि मेहरमा प्रखंड में जीतने भी धान क्रय केंद्र खुले हैं, उसे बहुत कम राशि दिया गया है. इस कारण किसानोंं का धान नहीं खरीदा जा रहा है. किसानों को फसल की बीमा राशि दी जाये. पैक्स में पर्याप्त मात्रा में राशि उपलब्ध कराया जाय.

इन मांगों को लेकर सात लोग आमरण अनशन पर बैठे थे. पहले ही दिन बीडीओ राजीव कुमार ने आश्वासन दिया गया कि प्रतिनिधि मंडल बना कर बीसीओ से मिल कर समस्याओं के सामाधान का प्रयास किया जायेगा. इसके बाद अनशन को तोड़ दिया गया. इस दौरान कौशल किशोर मिश्रा, अजय कुमार झा, फुलेश्वर मिश्रा, बादल मिश्रा, पुरेंद्र मिश्रा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version