अज्ञात अपराधियों ने घर में लगायी आग
पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार विद्यासागर : करमाटाड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ ग्राम के मंगोली सोरेन के घर में किसी अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. जिससे पूरब दिशा वाले घर आधे से अधिक जल कर राख हो गया. मंगोली सोरेन वर्तमान में चितरंजन में रहती है. इस घटना की सूचना करमाटांड़ थाना को […]
पीड़िता ने लगायी न्याय की गुहार
विद्यासागर : करमाटाड़ थाना क्षेत्र के कासीटांड़ ग्राम के मंगोली सोरेन के घर में किसी अज्ञात अपराधियों ने आग लगा दी. जिससे पूरब दिशा वाले घर आधे से अधिक जल कर राख हो गया. मंगोली सोरेन वर्तमान में चितरंजन में रहती है. इस घटना की सूचना करमाटांड़ थाना को देकर जांच करने की मांग की है.