ईश्वर की भक्ति के बिना माेक्ष नहीं : स्वामीजी

समापन में पहुंचे पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव कार्यक्रम के दौरान संध्या के वक्त पहंुंचे महर्षि मेंहीं की तसवीर के सामने टेका माथा गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के हरलाल टोला में आयोजित तीन दिवसीय संतमत सतसंग के विशेष ध्यान शिविर कार्यक्रम समापन गुरुवार को हुआ. समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव पहुंचे. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2016 3:11 AM

समापन में पहुंचे पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव

कार्यक्रम के दौरान संध्या के वक्त पहंुंचे महर्षि मेंहीं की तसवीर के सामने टेका माथा
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड के हरलाल टोला में आयोजित तीन दिवसीय संतमत सतसंग के विशेष ध्यान शिविर कार्यक्रम समापन गुरुवार को हुआ. समापन कार्यक्रम में पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव पहुंचे. उन्होंने स्वामी सत्यानंद जी महाराज तथा स्वामी रघुनंदन जी महाराज का स्वागत किया. श्री यादव ने कहा साधुओं की सेवा तथा शरण में आने से सारे कष्टों का निवारण होता है.
महात्मा के प्रवचन अमृत पान से मनुष्य के जीवन में परिवर्तन आता है. प्रवचन के दौरान स्वामी सत्यरनंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य में ईश्वर के प्रति सर्मपण होनी चाहिये . ईश्वर की भक्ति से ही मनुष्य के सारे पाप का नाश और मोक्ष की प्राप्ति होती है. कार्यक्रम के दौरान रघुनंदन जी महाराज ने भी अपनी बातों को रखी.

Next Article

Exit mobile version