डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त
Advertisement
कार्रवाई. वन विभाग व नगर थाना पुलिस ने की छापेमारी
डेढ़ लाख की लकड़ी जब्त चोरी-छिपे अवैध रूप से लकड़ी काटने का सिलिसला जारी है. गुरुवार को गुप्त सूचना पर वन विभाग व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर फिर एक ट्रैक्टर को अवैध लकड़ी कर लिया है. गोड्डा : गुरुवार को अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जब्त लकड़ी की […]
चोरी-छिपे अवैध रूप से लकड़ी काटने का सिलिसला जारी है. गुरुवार को गुप्त सूचना पर वन विभाग व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर फिर एक ट्रैक्टर को अवैध लकड़ी कर लिया है.
गोड्डा : गुरुवार को अवैध लकड़ी से लदा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है. जब्त लकड़ी की कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रूपये आंकी जा रही है. वन विभाग व नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर ट्रैक्टर (संख्या जे एच 17 एफ 3389) को जब्त किया है. देर रात पुलिस व वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी के बाद बरामद किया गया है. गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस व विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए लकड़ी समेत चालक प्रमोद पंडित व परदेशी मिर्धा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भी भेज दिया है. पकड़ाये सभी आरोपित पीपरजोरिया गांव के रहनेवाले बताये जाते है.
वन क्षेत्र के पदाधिकारी कन्हैया राम ने बताया कि लकड़िया चोरी छिपे सुंदरपहाड़ी होते हुए लाकर बेचने आरोपित जा रहे थे. इसको लेकर ही गुप्त सूचना मिलने पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी. नगर थाना क्षेत्र के पथरा चौक के पास दोनों विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गयी है.बताया कि इसके पूर्व भी कई बार विभाग की ओर से पथरा चौक के पास ही कई अवैध लकड़ी ले जाते वाहनों को पकड़ा गया था. गिरफ्तार आरोपितों पर वन अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement