profilePicture

उदघाटन की बाट जोह रहा पोड़ैयाहाट का आइटीआइ कॉलेज

निर्माण के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पायी पढ़ाईप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 3:06 AM

निर्माण के एक वर्ष बाद भी शुरू नहीं हो पायी पढ़ाई

पोड़ैयाहाट : प्रखंड अंतर्गत चामुडीह में करोड़ों की लागत से बना आइटीआई कॉलेज सफेद हाथी साबित हो रहा है. एक साल पूर्व इस कॉलेज भवन का निर्माण पुरा हो चुका है. लेकिन आज तक पढ़ाई शुरू नहीं हो पायी है. जिससे स्थानीय छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीणों में नाराजगी है. पंसस अवध किशोर हांसदा, ग्रामीण दशरथ सिंह, सुबोध यादव, जयदेव सिंह, सीताराम यादव ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जब इस कॉलेज भवन का शिलान्यास हुआ था तो एक आस जगी थी
कि अब ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आइटीआइ में पढ़ने का मौका मिलेगा. लेकिन कॉलेज भवन तो बना लेकिन उदघाटन नहीं होने की वजह से भवन सफेद हाथी बन गया है.
इस मामले को लेकर पूर्व विधायक प्रशांत कुमार ने सरकार को पत्र लिखकर बताया था कि पोड़ैयाहाट विस क्षेत्र के सरैयाहाट और पाड़ैयाहाट के आइटीआई कॉलेज को अविलंब चालू कराया जाये. लेकिन जानकारी होने के बाद भी सरकार ने कॉलेज को चालू नहीं कराया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version