विरोध. प्रखंड कार्यालय के समक्ष हेमलाल ने दिया धरना
सरकार की योजनाएं धरातल पर उतारा जाये सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. जिस कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल पाता है. कई बार सिस्टम के कार्यशैली के कारण लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसको लेकर अक्सर विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिलता है. गोड्डा : सोमवार को सुंदरपहाड़ी […]
सरकार की योजनाएं धरातल पर उतारा जाये
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती है. जिस कारण गरीबों को लाभ नहीं मिल पाता है. कई बार सिस्टम के कार्यशैली के कारण लोग योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते हैं. इसको लेकर अक्सर विरोध-प्रदर्शन भी देखने को मिलता है.
गोड्डा : सोमवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय परिसर में भाजपा नेता हेमलाल मुर्मू ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना में श्री मुर्मू के साथ मुख्य तौर पर भाजपा नेता प्रेमनंदन मंडल उपस्थित थे. धरना को संबोधित करते हुए श्री मुर्मू ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम प्रखंड प्रशासन को करना चाहिए. सरकार की योजनाएं आदिवासी पहाड़िया को नहीं मिल पा रही है.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जनता से कोई सरोकार नहीं है. बीडीओ व सीओ अविलंब शिविर लगा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनें और सुलझायें. जल्द ही प्रशासन ने इस दिशा में कार्य नहीं किया तो सुंदरपहाड़ी प्रखंड मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया जायेगा. साथ ही सरकार को त्राहिमाम संदेश भेजा जायेगा.