ऐथलेटिक्स गेम्स में भाग लेने दुमका जायेंगे गोड्डा के खिलाड़ी

गोड्डा नगर : स्टेट पारा ऐथलेटिक्स गेम्स में गोड्डा के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जिला संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि 15वें झारखंड स्टेट पारा ऐथलेटिक्स चैंपियनशीप छह मार्च से दुमका के आउटडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप में शारीरिक व मानसिक दिव्यांगों के लिए है. जिले के इच्छुक खिलाड़ी संपर्क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2016 2:47 AM

गोड्डा नगर : स्टेट पारा ऐथलेटिक्स गेम्स में गोड्डा के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. जिला संयोजक सुरजीत झा ने बताया कि 15वें झारखंड स्टेट पारा ऐथलेटिक्स चैंपियनशीप छह मार्च से दुमका के आउटडोर स्टेडियम में होने जा रहा है. इस चैंपियनशिप में शारीरिक व मानसिक दिव्यांगों के लिए है. जिले के इच्छुक खिलाड़ी संपर्क कर सकते हैं. उन्हें सीधे तौर पर चैंपियनशीप में भाग लेने का भाग लेने का मौका मिलेगा. गोड्डा के खिलाड़ी को दुमका में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. गोड्डा के खिलाड़ी दुमका जायेंगे.