गोड्डा : पांच लाख में वन विभाग की लकड़ियां नीलाम

गोड्डा : जिला वन विभाग की ओर से गुरुवार को जब्त लकड़ियों की निलामी की गयी. जिला वन पदाधिकारी रामभरत की निगरानी में लकड़ियों की निलामी हुई. इस दौरान एसीएफ अनिल सिंह सहित, रतन सिंहा, वनपाल सैमिएल मलतो सहित अन्य वन्यकर्मी भी मौजूद रहे. लकड़ियों की निलामी वनक्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम के कार्यालय परिसर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:22 AM

गोड्डा : जिला वन विभाग की ओर से गुरुवार को जब्त लकड़ियों की निलामी की गयी. जिला वन पदाधिकारी रामभरत की निगरानी में लकड़ियों की निलामी हुई. इस दौरान एसीएफ अनिल सिंह सहित, रतन सिंहा, वनपाल सैमिएल मलतो सहित अन्य वन्यकर्मी भी मौजूद रहे. लकड़ियों की निलामी वनक्षेत्र पदाधिकारी कन्हैया राम के कार्यालय परिसर में की गयी. वन विभाग द्वारा कुल 50 घनमीटर से ऊपर लकड़ियों की निलामी की गयी है. डीएफओ रामभरत ने बताया कि गोड्डा वनक्षेत्र से विभाग को कुल 1 लाख 94 हजार व सुंदरपहाड़ी वनक्षेत्र से 3 लाख 13 हजार 100 राशि की लकड़ियों की निलामी की गयी है.

बताया कि तकरीबन पांच लाख की आय विभाग को लकड़ियों की निलामी से प्राप्त हुयी है. साथ ही कहा : डाक खुले रूप से बुलायी गयी थी. विभिन्न मामलों में जब्त लकड़ियों को निलामी की गयी है, जो कई वर्षों से विभाग में जब्त की गयी थी. इसके लिये विभिन्न समाचार पत्र के माध्यम से निविदा प्रकाशित की गयी थी. वहीं भरत ने यह भी कहा कि जल्द ही बोआरीजोर वनक्षेत्र कार्यालय में ही जब्त लकड़ियों की निविदा प्रकाशित किये जाने के बाद निलामी कर दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version