गुड न्यूज. पांच विस्थापितों को मिला चेक

रैयतों को भू-अर्जन ने दिया मुआवजा गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण की दिशा में काम शुरू हो गया है. रैयतों से ली गयी जमीन के एवज में पहले चरण में डीसीएलआर ने पांच रैयतों को मुआवजे राशि का भुगतान कर दिया है. गोड्डा : गोड्डा-हंसडीहा रेलवे परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2016 5:25 AM

रैयतों को भू-अर्जन ने दिया मुआवजा

गोड्डा-हंसडीहा रेल लाइन निर्माण की दिशा में काम शुरू हो गया है. रैयतों से ली गयी जमीन के एवज में पहले चरण में डीसीएलआर ने पांच रैयतों को मुआवजे राशि का भुगतान कर दिया है.
गोड्डा : गोड्डा-हंसडीहा रेलवे परियोजना का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके लिए इस परियोजना के लिए अधिग्रहित की गयी जमीन के एवज में मुआवजा दिये जाने की प्रक्रिया की शुरूआत कर दी गयी है. रेलवे लाइन परियोजना में पड़नेवाले रैयतों को गुरुवार को अधिग्रहित जमीन के एवज में मुआवजा दिया गया है.
डीसीएलआर पवन कुमार के हाथों पहले दिन कुल पांच लाभुकों को चेक प्रदान किया गया है.पहले दिन पोड़ैयाहाट के सकरी फुलवार पंचायत के सकरी फुलवार मौजा के रैयत मुनू सोरेन, प्रदीप कुमार ठाकुर, तलवा सोरेन, सोनालाल सोरेन को पहले चरण में चेक प्रदान किया गया है. इनकी जमीन गोड्डा से हंसडीहा ब्रॉडगेज रेलवे लाइन निर्माण हेतु रेलवे की ओर से अधिग्रहित की गयी है. मालूम हो कि इसके लिए जिला में पूर्व से ही सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका था.
मौजा को चिंहित करते हुये रैयतों की जमीन के अधिग्रहण के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय से नोटिस भेजी गयी थी. इसके बाद गुरुवार को इनके बीच मुआवजा बांटना प्रारंभ कर दिया गया है. रैयतों के बीच 35 लाख 27 हजार 298 रुपये की राशि चेक के माध्यम से दी गयी है. जिला डीसीएलआर ने बताया कि एक एकड़ में रैयतों को तकरीबन 13 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाना है. जमीन के हिसाब से रैयतों के बीच अधिग्रहण के एवज में मुआवजा दिया जा रहा है. रैयतों को नोटिस भेजकर बुलाया जा रहा है. नियमानूसार भुगतान चेक के माध्यम से किया जा रहा है. इस दौरान भूमि-अर्जन कार्यालय के सहायक निरंजन कुमार भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version