शॉट सर्किट से 20 हजार पुआल राख
लालपुर गांव में गुरुवार दोपहर हुई घटना ओवरलोडेड ट्रक में फंस कर गिरा बिजली तार दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू गोड्डा : सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के लालपुर गांव में गुरुवार को दोपहर में लगी आग से 20 हजार के पुआल जलकर राख हो गया. शॉट […]
लालपुर गांव में गुरुवार दोपहर हुई घटना
ओवरलोडेड ट्रक में फंस कर गिरा बिजली तार
दमकल गाड़ी के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
गोड्डा : सदर प्रखंड के मछिया सिमरडा पंचायत के लालपुर गांव में गुरुवार को दोपहर में लगी आग से 20 हजार के पुआल जलकर राख हो गया. शॉट सर्किट से आग लगने की बात बतायी गयी. देवेंद्र सिंह के पुआल में आग लगी है. मिली जानकारी के अनुसार आग उस समय लगी जब ओवरलोड ट्रक गोड्डा-बसंतराय मार्ग से गुजर रहा था.
इसी दौरान ट्रक ओवरलोडेड होने से तार फंस गया. तार टूटकर सड़क के नीचे स्थित बहियार में लगे पुआल के पूंज में जा लगी. आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुंची. तब तक जुटे लोगों ने आग पर काबू पा लिया था.