आजम पकड़िया गांव में सुबह हुई घटना

कुएं में गिरकर महिला की मौत बसंतराय : प्रखंड के जमनी कोला पंचायत के आजम पकड़िया गांव में शनिवार की सुबह छह बजे पानी भरने के क्रम में पुराना कुआं में 34 वर्षीय महिला फूलिया खातून गिर गयी. जिससे महिला के सिर में अत्यधिक चोट आयी है. ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2016 5:28 AM

कुएं में गिरकर महिला की मौत

बसंतराय : प्रखंड के जमनी कोला पंचायत के आजम पकड़िया गांव में शनिवार की सुबह छह बजे पानी भरने के क्रम में पुराना कुआं में 34 वर्षीय महिला फूलिया खातून गिर गयी. जिससे महिला के सिर में अत्यधिक चोट आयी है. ग्रामीणों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था. बसंतराय के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर आजम पकड़िया गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.
महिलाएं मातम मना रही है. बताया कि महिला के पति रसीद आलम मुंबई में मजदूरी करते हैं. भूमिहीन परिवार की महिला की मौत से परिजन व ग्रामीणों में शोक का माहौल है. महिला के चार बच्चे भी हैं. इस बाबत मुखिया वेणु मिश्रा ने बताया कि कुआं में गिरने के बाद महिला को कुआं से ग्रामीणों ने बाहर निकाला. लेकिन सिर में चोट आने की वजह से अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. महिला के परिजन को सरकारी सहायता दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version