कार्यक्रम. आरटीआइ पर आयोजित जागरूकता शिविर में सूचना आयुक्त ने कहा

पदाधिकारी नहीं दे सूचना तो करें शिकायत सूचना का अधिकार ऐसा सशक्त माध्यम से जिससे कई अहम सूचनाएं मिल सकती है. यह अधिकार मिलने से सूचना जगत में एक नयी क्रांति आयी है. लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं. समय-समय पर इसको लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है. पोड़ैयाहाट : प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2016 1:47 AM

पदाधिकारी नहीं दे सूचना तो करें शिकायत

सूचना का अधिकार ऐसा सशक्त माध्यम से जिससे कई अहम सूचनाएं मिल सकती है. यह अधिकार मिलने से सूचना जगत में एक नयी क्रांति आयी है. लोग इसका लाभ भी उठा रहे हैं. समय-समय पर इसको लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता है.
पोड़ैयाहाट : प्रखंड के मानस परिवर्तन संस्था में सूचनाधिकार को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन राज्य सूचना आयुक्त हिमांशु शेखर चौधरी व पूर्व विधायक प्रशांत मंडल ने किया. उपस्थित लोगों को बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी व हिसाब-किताब सूचना के माध्यम से ली जा सकती है. यदि कोई पदाधिकारी सही सूचना देते हैं तो इसकी जानकारी राज्य सूचना आयोग को दें.
उन्हें दंडित किया जायेगा. किसी भी कार्यालय में सूचना पदाधिकारियों की लिस्ट होनी चाहिए. यदि नहीं होता है तो निश्चित रूप से तैयारी की जानी चाहिए. उन्होंने सूचनाधिकार में सही जानकारी लेनी है तो वे आवेदन देकर ले सकते हैं. मौके पर महिला समाख्या सुजाता कुमारी, वंदना दुबे, ममता कुमारी, जानकी भगत, देवेंद्र रसीक, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version