खैरा में निकली भव्य कलश यात्रा

पथरगामा : मंगलवार को गंगटा कला पंचायत के खैरा गांव के कुपानाथ धाम शिव मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 108 कन्याओं व महिलाओं द्वारा धमसांय शिवगंगा से कलश भरकर छह किमी पद यात्रा कर मंदिर परिसर पहुंच गया. शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:40 AM
पथरगामा : मंगलवार को गंगटा कला पंचायत के खैरा गांव के कुपानाथ धाम शिव मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा सामूहिक ज्ञान यज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. 108 कन्याओं व महिलाओं द्वारा धमसांय शिवगंगा से कलश भरकर छह किमी पद यात्रा कर मंदिर परिसर पहुंच गया.
शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जयकारों से गुंजायमान किया गया. शोभा यात्रा में ढोल नगाड़ा भी बजाया गया. कलश भराई कार्य का मुख्य प्रवचनकर्ता नारायण दास द्वारा किया गया. दौरान उप प्रमुख रविंद्र यादव, हरि प्रसाद महतो, बबलू महतो, मदन महतो, राजेश महतो, राजेंद्र महतो, राकेश महतो, शंकर महतो, विजेंद्र महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version