जंगलों में नक्सलियों की टोह लेने निकली पुलिस

अभियान . सुंदरपहाड़ी में चली एलआरपी गोड्डा : नक्सलियों की खोजबीन के लिए पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के घने जंगलों में एलआरपी चलाया है. पुलिस कप्तान संजीव कुमार के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया. पुलिस ने एक दर्जन गांवों में नक्सलियों की खोज के लिए यह सर्च अभियान चलाया. जगुवार के जवानों के साथ-साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:40 AM
अभियान . सुंदरपहाड़ी में चली एलआरपी
गोड्डा : नक्सलियों की खोजबीन के लिए पुलिस ने सुंदरपहाड़ी के घने जंगलों में एलआरपी चलाया है. पुलिस कप्तान संजीव कुमार के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया. पुलिस ने एक दर्जन गांवों में नक्सलियों की खोज के लिए यह सर्च अभियान चलाया. जगुवार के जवानों के साथ-साथ जिला पुलिस बल के जवान भी एलआरपी में शामिल थे.
पुलिस ने नक्सलियों की खोज के लिए सुंदरपहाड़ी के सुसनी, बैंगनी, बारगो, तलडी, तमकी, सियालपहाड़ी, जमरोपानी सहित अन्य क्षेत्रों में एलआरपी चलाया. पुलिस कप्तान के साथ-साथ एसडीपीओ अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी मुफस्सिल, थाना प्रभारी देवदांड़ व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे. इस बीच पुलिस ने बाइक पर भी सवार होकर क्षेत्र में एलआरपी चलाया. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र को पुरी तरह से नक्सल विहिन क्षेत्र घोषित करना है. बताया कि एक माह में गोड्डा पुलिस सात दिनों तक एक दो दिन के अंतराल पर एलआरपी चलायी है.
ताकि नक्सली गतिविधियों से इस क्षेत्र को मुक्त कराया जा सके. कहा कि पड़ोसी जिले पाकुड़ की सीमा सुंदरपहाड़ी के घने जंगलों से सटती है. इसका लाभ नक्सली उठाकर पाकुड़, गोपीकांदर होते हुए सुंदरपहाड़ी में प्रवेश कर जाते हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए सीमा क्षेत्र से सटे इलाकों में पुलिस ने एलआरपी चलाया है. कहा कि नक्सलियों को यहां किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जायेगा. पुलिस इस क्षेत्र में जितना ज्यादा सक्रिय होगी नक्सलियों का प्रभाव उतना ही कम होगा. कहा कि पूरे संताल परगना स्तर पर नक्सलियों को खदेड़े जाने की मुहिम को तेज किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version