profilePicture

गोड्डा में दीवार ढहने से बच्चे की मौत

गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के असनबनी मुहल्ले में मिट्टी की दीवार गिरने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम जुन्नी बताया जाता है. घटना मंगलवार की सुबह की है. दोनों बच्चे दीवार के समीप ही खेल रहे थे. इसी क्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2016 8:41 AM
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के असनबनी मुहल्ले में मिट्टी की दीवार गिरने से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक का नाम जुन्नी बताया जाता है. घटना मंगलवार की सुबह की है. दोनों बच्चे दीवार के समीप ही खेल रहे थे. इसी क्रम में मिट्टी की दीवार उनपर गिर गयी, जिससे दबकर घटनास्थल पर ही एक बच्चे ने दम तोड़ दिया. दूसरा बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल बच्चे का नाम उस्मान अंसारी पिता अफरोज अंसारी है. वह अपने नानी घर में था. दोनों बच्चे एक साथ खेल रहे थे. इसी बीच हादसा हो गया. जब तक लोग जुटे, तब तक दबे रहने के कारण एक बच्चे की मौत हो गयी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल : घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है. मृतक के पिता जुल्फिकार मजदूर हैं.मजदूरी कर अपनी जीविका चला रहे हैं. पिता ने बताया कि दीवार को मरम्मत कराने की सोच ही रहे थे कि यह घटना घट गयी. घटना के बाद आसपास के लोग भी स्तब्ध हैं.

Next Article

Exit mobile version