सड़क हादसा. असनबनी चौक पर बस ने बाइक को मारा धक्का
छात्र की मौत, महिला जख्मी शुक्रवार को सड़क आसनबनी चौक पर बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी. वही एक महिला भी जख्मी हो गयी है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के असनबनी चौक से थोड़ा आगे तेज रफ्तार लाली बस की चपेट में आने से […]
छात्र की मौत, महिला जख्मी
शुक्रवार को सड़क आसनबनी चौक पर बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी. वही एक महिला भी जख्मी हो गयी है. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गोड्डा : नगर थाना क्षेत्र के असनबनी चौक से थोड़ा आगे तेज रफ्तार लाली बस की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र मनीष आनंद (22 वर्ष) की मौत हो गयी है. छात्र गंगटा खुर्द स्थित शांतिनगर का रहनेवाला बताया जा रहा है. वह घर से करीब साढ़े दस बजे निकलकर अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था. इस हादसे में पोड़ैयाहाट के कठौन गांव की नाजिर टोला की रहनेवाली गुलशन बीबी शहर के आई चिकित्सक से इलाज कराकर घटर लौटने के दौरान बाइक की चपेट में आकर घायल हो गयी. तेज रफ्तार बस के धक्के के बाद बाइक काफी दूर तक घसीटती चली गयी.
इसमें बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि महिला भी उसकी चपेट में आ गयी. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल के ओटी में घायल छात्र को ऑक्सीजन चढ़ाते ही दम तोड़ दिया. अस्पताल के डॉ डीके चौधरी व डॉ अम्बिका प्रसाद द्वारा घायल छात्र को मृत घोषित कर दिया गया.एसपी द्वारा नगर थानेदार को निर्देश दिया गया. इसके बाद नगर थाना प्रभारी पासकल टोप्पो, एएसआई श्रीकांत ओझा, पीर मोहम्मद सहित पुलिस बल अस्पताल में मोरचा संभालते हुए घायलों का इलाज शुरू कराया.