profilePicture

52.61 लाख में हुआ बैरियर का डाक

गोड्डा : नगर पंचायत में मंगलवार को शहर के बैरियर शुल्क, प्राइवेट बस स्टैंड, गुदड़ी हाट व पार्किंग के लिए निकाली गयी निविदा के लिए डाक में नोंक झोंक हो गयी. डाक की प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर से शुरू हुई. बैरियर शुल्क के डाक को लेकर ही दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 5:08 AM

गोड्डा : नगर पंचायत में मंगलवार को शहर के बैरियर शुल्क, प्राइवेट बस स्टैंड, गुदड़ी हाट व पार्किंग के लिए निकाली गयी निविदा के लिए डाक में नोंक झोंक हो गयी. डाक की प्रक्रिया मंगलवार को दोपहर से शुरू हुई. बैरियर शुल्क के डाक को लेकर ही दो पक्ष आपस में उलझ गये. दोनों के बीच नोंक-झोंक भी हो गयी.

नोंक-झोंक के बाद नगर थाना की पुलिस ने मामले को संभाला तथा एसडीपीओ अभिषेक कुमार को भी मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ श्री कुमार ने नगर पंचायत पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा शांतिपूर्ण ढंग से निविदा कराने का निर्देश तैनात स्टैटिक पुलिस अधिकारियों को दिया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ तथा फिर से निविदा को सुचारू रूप से चलाया गया. हालांकि किसी प्रकार के मारपीट की घटना निविदा के दौरान नहीं हुई है.

52.61 लाख मे बैरियर शुल्क का हुआ डाक : बैरियर शुल्क के लिये कुल 52.61 लाख का डाक उच्चतम बोली लगायी गयी. संजय कुमार सिंह को बैरियर शुल्क का लाइसेंस मिला है. वहीं प्राइवेट बस स्टैंड की बोली 13 लाख 05 हजार में लगायी गयी डाक उच्चतम वक्ता गुंजन कुमार मंडल को मिला. वहीं होर्डिंग विज्ञापन संतोष कुमार को 2 लाख 40 हजार प्राप्त हुआ है. जबकि मीट मार्केट के डाक की बोली 1 लाख 82 हजार 900 में की गयी.
गुंजन कुमार मंडल इसमे उच्चतम डाक वक्ता रहे.जबकि राजेश कुमार साह को गुदड़ी हाट की वसूली का जिम्मा मिला. राजेश ने 21 लाख की बोली लगाकर गुदड़‍ी हाट का डाक लिया. इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,कार्यपालक अधिकारी राहुल जी आनंद जी,दंडाधिकारी देवराज प्रसाद सहित अन्य मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं स्टैटिक पुलिस के रूप मे आरके सिंह ड्यूटी पर तैनात थे.

Next Article

Exit mobile version