11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुड़दंगियों पर नजर रखने का दिया निर्देश

मुफस्सिल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब बंदी को कड़ाई से पालन करने की दी राय गोड्डा : होली को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता करते इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार व नगर थाना प्रभारी पास्कल […]

मुफस्सिल थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

पंचायत प्रतिनिधियों ने शराब बंदी को कड़ाई से पालन करने की दी राय
गोड्डा : होली को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता करते इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार व नगर थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो ने कहा कि होली पर हुड़दंगियों पर विशेष रूप नजर रखने का निर्देश दिया. इस अवसर पर आये पंचायत प्रतिनिधियों आये राय-मशविरा के बाद असामाजिक तत्वों पर विशेष रूप से नकेल कसे जाने की मांग की गयी. थाना प्रभारी राजेश कुमार ने होली में अफवाहों से बचने की अपील की. कहा कि क्षेत्र में यदि कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब पुलिस को दे.
ताकी समय रहते इस पर कार्रवाई की जा सके. वहीं हुडदंगियों पर विशेष रूप से नजर रखे जाने की भी अपील की गयी. जुटे पंचायत प्रतिनिधियो नें शराब बंदी को कड़ाइ से पालन किये जाने की मांग की. बताया कि हो-हंगामा करनेवाले लोगों को किसी भी हाल मे बख्शा नहीं जायेगा. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.मौके पर मुखिया दिनेश यादव, परमानंद साह, लोबिन यादव, रेणु देवी, मुखिया प्रतिनिधि दीपक पासवान समेत एक दर्जन पंचायत के मुखिया मौजूद थे.
दहिया में आग से दो घर राख, महिला झुलसी
महागामा. महगामा थाना क्षेत्र के दहिया गांव के मो इमनी व मो हुसैनी के घर में खाना बनानेे के क्रम में गुरुवार की दोपहर आग लग गयी. आग से मो हुसैनी की पत्नी हलीमा बीबी झुलस गयी. महिला का हाथ व पैर जल गया है. महगामा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर भागलपुर रेफर कर दिया गया है. आग से दोनों के घर में रखे धान, चावल, बरतन, कपड़ा आदि जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में चापानल से पानी लाकर आग को बूझाया.
अभी तक अंचल से पीड़ित परिवार को किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला है. पीड़ित मो इमनी व मो हुसैनी का परिवार अगलगी की घटना के बाद खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं.पीड़तों ने मुआवजा के लिए सीओ से आवेदन देने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें