संवेदक ने जेइ को घर में घुस कर पीटा

गोड्डा : भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मुकेश झा के घर रविवार की देर रात संवेदक दीपक साह ने जानलेवा हमला किया. नगर थाना में दिये फर्द बयान में कनीय अभियंता मुकेश ने बताया है कि चार-पांच अज्ञात गुर्गों के साथ मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मेरे आवास में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2016 5:13 AM

गोड्डा : भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता मुकेश झा के घर रविवार की देर रात संवेदक दीपक साह ने जानलेवा हमला किया. नगर थाना में दिये फर्द बयान में कनीय अभियंता मुकेश ने बताया है कि चार-पांच अज्ञात गुर्गों के साथ मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मेरे आवास में पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी है.

सोमवार तक पोस्टमार्टम करा देने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते आरोपित दीपक साह कुरसी से उठाकर पीटते हुए जमीन पर पटक दिया. अभियंता के पॉकेट से उनका मोबाइल तथा चश्मा व दो हजार रुपये छीनते हुए बाहर निकल गया. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने बाहर से फाटक भी बंद कर दिया. देर रात कर्मियों के साथ जाकर अभियंता ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि संवेदक दीपक साह पर नगर थाना कांड में पूर्व में भी कई मामले दर्ज है.

संवेदक ने जेइ…
टेंडर मैनेज की दी धमकी
अभियंता उपसचिव के कार्यक्रम को लेकर गोड्डा हेलीपैड से देर शाम कनीय अभियंता आवास पहुुंचे थे. परिवार और बच्चों से मिलकर बात कर रहे थे कि बेधड़क आवास के अंदर घुसते ही दीपक साह ने अभियंता के साथ गाली-गलौज करते हुए किसी भी हाल में एक टेंडर मैनेज करने की बात कहते हुए धमकी दी. अभी बात पूरी भी नहीं हुई थी कि कुरसी पर बैठे अभियंता को धक्का देते हुए मारपीट की तथा जमीन पर पटक दिया.
मोबाइल सिम संख्या 943037870 और 9631889265 व वाले चश्में को छीन लिया. ललकारने के बाद अभियंता को फिर से धमकी देने के बाद बाइक स्टार्ट कर बाहर निकल गये. देर रात नगर थाना प्रभारी पी टोप्पो ने दीपक के खिलाफ कांड संख्या 74/16 मामला दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version