आंगनबाड़ी केंद्रों का जल्द होगा विकास : कुंदन लाल

गोड्डा : अप्रैल माह से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इन केंद्रों पर प्राथमिक शिक्षा केंद्र खोले जायेंगे. प्रथम चरण में 100 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. यह जानकारी राज्य मिशन प्राधिकार झारखंड सरकार के सदस्य कुंदन लाल ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसको लेकर काफी गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 4:38 AM

गोड्डा : अप्रैल माह से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित करने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. इन केंद्रों पर प्राथमिक शिक्षा केंद्र खोले जायेंगे. प्रथम चरण में 100 आंगनबाड़ी केंद्र बनाये जायेंगे. यह जानकारी राज्य मिशन प्राधिकार झारखंड सरकार के सदस्य कुंदन लाल ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है. बताया कि राज्य में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं उन्हें प्राथमिक शिक्षा केंद्र बनाया जाना है.

चालू वित्तीय वर्ष के पहले तिमाही में ही कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी. बताया कि हर जिले में कम से कम तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित किया जा रहा है. इसके तहत वैसे आंगनबाड़ी केंद्रों को चुना जायेगा जिनका निजी भवन है. सुविधाओं से लैस आंगनबाड़ी केंद्रों को ही चयनित किया जायेगा. बताया कि आंगनबाड़‍ी केंद्रों को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने के लिए सरकार यह प्रयास कर रही है. छोटे बच्चों में शिक्षा का माहौल बनाने के लिए यह प्रयास किया गया है.

साथ ही कहा कि आज मुख्यमंत्री रघुवर दास गोड्डा पहुंचेेंगे. होने वाले विस उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश जगायेंगे. कहा कि भाजपा अपने निष्ठावान कार्यकर्ताओं के साथ गोड्डा विस सीट पर अपना परचम लहरायेगी.

Next Article

Exit mobile version