गोड्डा में 13 तालाबों के निर्माण को मिली स्वीकृति

गोड्डा : जल्द ही जिले में किसानों को सौगात मिलेगी. क्षेत्र में सिंचाई की समस्या खत्म होने की उम्मीद है. गोड्डा में करीब आठ-आठ करोड़ की लागत से बनने वाली 13 तालाबों को स्वीकृति मिल गयी है. इससे जिले के सात प्रखंडों के किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 4:38 AM

गोड्डा : जल्द ही जिले में किसानों को सौगात मिलेगी. क्षेत्र में सिंचाई की समस्या खत्म होने की उम्मीद है. गोड्डा में करीब आठ-आठ करोड़ की लागत से बनने वाली 13 तालाबों को स्वीकृति मिल गयी है. इससे जिले के सात प्रखंडों के किसानों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है.

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल पर गोड्डा में करीब आठ-आठ करोड़ की राशि से बनने वाले 13 तालाब की स्वीकृति हो गयी है. ऐसे सभी तालाबों की खुदाई व जीर्णोद्धार गोड्डा जिले के सात प्रखंडों में होना है. प्रत्येक की प्राक्कलित राशि आठ करोड़ की है. सभी तालाबों की स्वीकृति के बाद टेंडर के लिए चला गया है. अप्रैल माह में काम प्रारंभ होकर बरसात से पहले किसानों की सिंचाई के लिए तैयार हो जायेगा.
यह जानकारी सांसद श्री दुबे ने दी. सांसद श्री दुबे ने कहा कि गोड्डा का हरना, बसंतराय का तालाब हो या फिर कौवा डैम, मोतिया का डैम हो सब के सब किसानों के हित से जुड़ी है.

Next Article

Exit mobile version