कार्यकर्ता सम्मेलन. गांधी मैदान में सज-धजकर तैयार हुआ मंच व पंडाल
गोड्डा में उपचुनाव की कमान खुद संभालेंगे रघुवर गोड्डा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद संभालेंगे. शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर चुनावी रणनीति तैयार की जायेगी. सम्मेलन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, सांसद समेत राज्य के कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. तैयारी पूरी कर ली गयी है. गोड्डा : राज्य के […]
गोड्डा में उपचुनाव की कमान खुद संभालेंगे रघुवर
गोड्डा उपचुनाव की कमान मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद संभालेंगे. शनिवार को कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा कर चुनावी रणनीति तैयार की जायेगी. सम्मेलन में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री, सांसद समेत राज्य के कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं. तैयारी पूरी कर ली गयी है.
गोड्डा : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास आज गोड्डा पहुंचेगे. गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेगे. इस दौरान सीएम ने कार्यकर्ताओं से मंत्रणा कर विस उपचुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. इसके लिए गांधी मैदान में मंच का निर्माण किया जा रहा है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि विस उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री जिले के दौरे आ रहे हैं.
कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार करेंगे. सम्मेलन में तकरीबन 10 हजार कार्यकर्ताओं को जुटने का लक्ष्य पार्टी नेताओं ने रखा है. इसको लेकर ही गांधी मैदान मे बड़ा-सा मंच व प्रशाल तैयार किया गया है.कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, झारखंड प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद निशिकांत दुबे, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री लुईस मरांडी, चुनाव प्रभारी अशोक भगत, प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत ओझा, श्रम कल्याण मंत्री राज पलिवार समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे.